Translate

Saturday, August 5, 2017

कंप्यूटर का कीबोर्ड टूटने पर पूरी क्लास को दिन भर धूप में खड़ा कर दी गई सजा, परिजनों ने किया स्कूल गेट पर हंगामा

कंप्यूटर का कीबोर्ड टूटने पर पूरी क्लास को दिन भर धूप में खड़ा कर दी गई सजा, परिजनों ने किया स्कूल गेट पर हंगामा

आगरा ।। जनपद के एक विद्यालय में कंप्यूटर का कीबोर्ड टूटने पर पूरी क्लास को दिन भर धूप में खड़ा कर दी गयी सजा। बताते चले उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान जोरो शोरो से दे रही है वही स्थानीय स्कूल सेंट ऑगस्टाइन जूनियर हाई में शिक्षा के दौरान कंप्यूटर का कीबोर्ड टूट गया जिस कारण स्कूल प्रधानाचार्य व शिक्षक ने पूरी क्लास को दिन भर धूप में खड़ा कर सजा दी तथा साथ ही साथ हर स्टूडेंट से 50 ₹50 जुर्माने के रुप में मांगे गए पैसे ना देने पर कई छात्रों को डंडों से पीटा। स्कूल के इस रवैया को देखकर परिजनों का गुस्सा स्कूल पर फूट पड़ा और स्कूल के गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।

सोनू सिंह सवांददाता तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: