शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अध्यापकों ने किया धरना प्रदर्षन
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता शिक्षक दल ओम प्रकाश शर्मा एवं एम0एल0सी0 की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के निर्णय के अनुसार अपनी माँगांे के समर्थन तथा शिक्षा कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जगजीवन प्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता में सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाओं ने शान्तिपूर्ण धरना एवं प्रदर्शन किया। धरने पर इलाहाबाद-झाँसी मण्डल के शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी, महामन्त्री इन्द्रासन सिंह, उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय, प्रदेशीय मन्त्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, डा0 सुरेश तिवारी, सदस्य सत्य प्रकाश मिश्रा ने उपस्थित होकर धरने को सफल बनाया। धरने के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक सुरेश कुमार तिवारी ने संघ की माँगों के समर्थन में कहा कि हम शिक्षकों ने जो अब तक प्राप्त किया, वह अभी शिक्षकों के संघर्ष का परिणाम है। आज शिक्षकों की जो हालत है वह पहले से कहीं अच्छी है। सरकार ताकत पर हो या नहीं, लेकिन शिक्षक जब ताकतवर होता है तो सरकार कितनी भी ताकतवर हो, उसको हमारी ताकत के सामने झुकना ही पड़ता है। उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार माध्यमिक शिक्षकों को बदनाम करने में लगी हुई है, लेकिन सरकार के कुकृत्यों के सामने हमारे शिक्षक नहीं झुकेंगे। उन्होनें कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता है और राष्ट्र निर्माता का उत्पीड़न करने का प्रयास किया तो वह अवश्य ही निम्न स्तर का सोंच रखने वाला होगा। वसी नकवी नेशनल इण्टर कालेज प्रधानाचार्य पर हुए प्राण घातक हमले की कड़े शब्दों में निन्दा किया और कहा कि संगठन इस प्रकरण को अवश्य ही शासन स्तर पर पहुँचा कर न्याय अवश्य कराया जायेगा। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगजीवन प्रसाद शुक्ल, जिला मन्त्री धर्मेश नारायण दीक्षित ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन को नगर मजिस्ट्रेट को जिला मन्त्री धर्मेश नारायण दीक्षित ने सौंपा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने माँगों के सम्बन्ध में कहा कि माँगे जो मेरे स्तर की है उनका निवारण अवश्य होगा।
No comments:
Post a Comment