Translate

Saturday, April 15, 2017

मोहल्ला लोधीपुर में ध्वस्त नगर पालिका की कार्यशैली,गंदगी का है अम्बार

शाहजहाँपुर। जनपद के मोहल्ला लोधीपुर में ए०आर० ग्रुप्स निकट एन०टी०आई स्कूल की गली(सड़क) गड्ढा युक्त है नाली जाम है कंपनी ऑफिस के आस पास गंदगी का अम्बार है और बगल में पानी भरा रहता है तथा साथ ही गली की हालत जर्जर है जिस पर न प्रशासन को और न ही वार्ड  मेम्बर तथा नगर पालिका को और किसी  भी जनप्रतिनिधि को मोहल्लेवाशियो की समस्या दिखाई नहीं दे रही  है जिससे मोहल्ले वासियो को परेशानी का सामना करना पड़ता है मोहल्ले वासियो का कहना है कि कोई नगर पालिका का सफाई कर्मचारी भी साफ सफाई करने नही आता तथा कई बार शिकायत भी की गयी परन्तु तरह तरह के बहाने कर के टरका दिया गया  और गली का जिर्णोद्धार के लिए भी सत्तासीन जनप्रतिनिधि से भी कहा गया तो हर भर झूठा आश्वासन ही मिला । जिससे कई प्रश्न उठाते है नगर पालिका की कार्यशैली पर तथा जनप्रतिनिधि पर ।।
          
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: