Translate

Thursday, January 11, 2018

मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बना रहे 9 लोगो को पुलिस ने पकड़ा

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली ।
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड में डकैती की योजना बना रहे 9 लोगो को पकडने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चार पहिया वाहन, दो कट्टे व 6 जिंदा करतूस, 10 मोबाइल के साथ एक जोडी झाला समेंत 27 हजार नकदी भी बरामद किया है। एसएसआई शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि वह फोर्स के साथ रात्रिगस्त में थे तभी उन्हे मुखबिर से सूचना मिली कि पुराने बस अड्डे में कुछ संदिग्ध व्यक्ति किसी वारदात की योजना बना रहे है। पुलिस ने रात्रि लगभग 10 बजे बस अडड्े को चारो ओर से घेर लिया और धीरे धीरें संदिग्ध व्यक्तियों की ओर बढ़ने लगे लेकिन इसी बीच बदमाषो को इसकी भनक लग गई और उन्होने पुलिस की ओर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि फायर से कोई हताहत नही हुआ। जिसके बाद पुलिस ने धावा बोलकर सभी संदिग्धो को दबोच लिया। पुलिस सभी आरोपियों को पकडकर थाने ले गई जहा उनकी पहचान केषव सिंह उर्फ गोरिंदे, मनीश सिंहा, श्रवण कुमार निवासीगण रणगांव, अभिनंदन सिंह निवासी भदोही, विनय सिंह निवासी बछरावां, वाहिद खान आजाद नगर लालगंज, नीतेष ंिसह पूरे पवारन मजरे सेमरपहा लालगंज, अनुराग सिंह षंकर नगर लालगंज, भूपेंद्र सिंह रिशू निवासी दीपेमऊ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 402, 3/25, 399, 399/40र्2 आइंपीसी, 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

No comments: