कानपुर । थाना गोविन्द नगर, चौकी रतनलाल नगर गुजैनी (सी ब्लॉक) कच्ची बस्ती भीम नगर कानपुर कुल पाच दुकाने जली है पहली दुकान गुटका पान मसाले की दूसरी अखिलेश गददे वाले जिसमे कि इनकी दुकाने अन्थराईज व झोपड़ियां बनी थी जिसमे की इनका नुक्सान सत्तर हजार की सामग्री दस हजार कैस उमेश मौर्या भरभूजे वाले चालिस से साठ हजार का नुकसान श्याम बैण्ड वालो का सारा बैन्ड़ का सामान जलकर खाक हुआ राजू टेन्ट वाले रमन आहुजा इनका पाच लाख का सामान जल कर खाक होगया ट्रांसफार्मर के शार्टसर्किट की वजह से हुआ था हादसा गत 8 मार्च 2020 को रात एक या ड़ेढ़ के बीच हुआ था बताते चले सम्बंधित अधिकारियो को दुकानदारों ने चार दिन पहले ट्रासफार्म मे आयल लीकेज और स्पार्किग होने की सूचना दी थी पर भीषण लापरवाही बरती गयी नतीजा बेचारे दुकानदारों का भारी नुक्सान हो गया समझने वाली बात यह है कि जब साम 6 बजे पर विधुत सब स्टेशन पर फोन से स्विच ऑपरेटर से घटना के बारे मे जानकारी चाही तो फोन पर सूचना लेन और देने से ही इन्कार कर दिया जबकि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या के निराकरण के लिए ही फोन लगवाया गया सवाल यह उठता है कैस्को की भीषण लापरवाही से पीडितो का जो लाखो रूपए का नुक्सान हो गया उसकी भरपाई कौन करेगा ?
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment