Translate

Wednesday, August 1, 2018

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार पर मारा छापा

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार पर मारा छापा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने मगंलवार को अपराहन में जिला कारागार पहुॅचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी था। जिलाधिकारी ने पुलिस बल को तीन टीमों में बांटकर एक साथ बैरकों में भेजा  और स्वयं भी एक टीम के साथ बैरक में पहुॅचकर तलाशी शुरू करा दीं। कैदियों को बैरको से बाहर निकालकर उनके सामान की पुलिस कर्मियों द्वारा तलाशी ली गयी कि कोई आपत्तिजनक सामान तो नही रखा गया है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुुलिस अधीक्षक सभी बैरकों में भी गये जहां पर उन्होने तलाशी करायी। पुलिस बल द्वारा सभी बैरकें चेक की गयी। महिला बैरकों की तलाशी महिला कर्मियों द्वारा कराई गयी। निरीक्षण के दौरान जेल में कोई आपत्तिजनक सामान नही मिला। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान को टायलेट की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होने जेल अधीक्षक को यह भी निर्देश दिये कि अपने नेतृत्व में इस प्रकार के औचक निरीक्षण समय समय पर कराते रहें जिससे कोई भी कैदी इस प्रकार का सामान रखने की हिम्मत न कर सके। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह, सीओ अरूण कुमार, जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, सहित जेल प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: