Translate

Wednesday, August 1, 2018

खराब निर्माण पर ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर के निर्देश,जेई के विरूद्व भी जाॅच के बाद होगी कार्यवाही

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी ने डाकखाना चैराहे से सर्कुलर रोड का किया निरीक्षण कई जगह क्षतिग्रस्त मिली रोड जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मिल रही शिकायतो के आधार पर जेडाझाल परियोजना में पाइप लाइन डालकर पुनः गुणवत्तापूर्ण तरीके से रोड ठीक न किये जाने कि शिकायतों के आधार पर सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया। उन्होने डाकखाना चैराहा पहुॅचकर सर्कुलर रोड पर पाइप लाइन डालने के बाद बनाई गयी रोड की गुणवत्ता देखी।निरीक्षण में रोड की गुणवत्ता अत्यंत खराब मिली। इसके अतिरिक्त रोड पर जगह जगह गढढे हो रहे थे। इस रोड का निर्माण पाइप लाइन डालने के बाद कराया गया उन्होने जल निगम स्थाई निर्माण खण्ड-1 के इंजीनियर राकेश कुमार को निर्देश दिये कि रोड का मानको के अनुसार निर्माण कराने के लिए ठेकेदार को नोटिस दे और निर्माण ठीक न करने पर उसके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्थानीय निवासियों से भी बातचीत की और उन्हे आश्वासन भी दिया रोड जल्द ठीक कराई जायेगी। कई जगह रोड पर गढढे भी मिले तथा कई जगह ब्लैकटाॅप भी नही किया गया था।जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य सडको की भी जाॅच कराई जायेगी जहाॅ पर पाइप लाइन डालकर खराब गुणवत्ता का पेचवर्क किया गया है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह, चीफ इं0 नगर निगम, एक्सईएन जलकल, जल निगम स्थायी निर्माण खण्ड के इं0 राकेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: