Translate

Friday, June 8, 2018

भाइयों में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोंगो को शांत किया

आंवलखेड़ा,आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के नगला फ़ूटरा में भाइयों की मारपीट पर पहुँची पुलिस।थाना बरहन के गांव नगला फ़ूटरा में सगे भाइयों के बीच कई महीनों से झगड़ा होता चला आ रहा है।  बडेभाई  सुरेन्द्र सिंह, जुगेंद्र सिंह रुकमपाल पुत्र रेवती राम छोटे भाई प्रेमपाल व उसकी पत्नी के साथ हर रोज मारपीट कर देता है। छोटे भाई ने तहसील दिवस में शिकायत की तो उसकी भनक बड़े भाई को लग जाने पर गुरुवार शाम को बड़े भाइयों ने मिलकर छोटे भाई के परिवार के साथ जमकर मारपीट की।100 नंबर की सूचना मिलते ही थाना व चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई तो दबंग की दबंगई पुलिस के आगे भी सामने आई। और पुलिस से नोकझोंक हो गई पुलिस ने अन्य पुलिस बुलाने की बात कही। इतना सुनते ही सभी लोग फरार हो गए आपस में झगड़ा बड़ा रूप में न ले इस कारण पुलिस ने 2 सिपाही गांव में ही तैनात कर दिए हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: