Translate

Saturday, June 9, 2018

सर्वधर्म सद्भाव समिति ने किया रोजाअफतार का कार्यक्रम

आगरा। सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा बोदला बिचपुरी रोड स्थित मदरसा वाले पीर एजुकेशन एकेडमी पर रोजाअफतार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोजाअफतार कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और देश में आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की हाथ उठाकर दुआ की गई। तयशुदा कार्यक्रम के तहत रोजाअफतार के कार्यक्रम में पहुंचे शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही सभी हिंदू और मुस्लिमों ने मिलकर रोजाअफतार किया रोजाअफतार के बाद मदरसे पर नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान रोजदारों ने देश में अमन चैन व वापसी भाईचारे की दुआएं की । इस अवसर पर बोलते हुए सर्व धर्म सद्भाव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा लाल शाह कादरी ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के त्योहारों पर जिस तरह से मिलजुल कर मनाते हैं । जिससे हिंदुस्तान की महान संस्कृति को कोई भी नापाक साजिश नहीं तोड़ सकती है।रोजा अफतार कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला, पीरजादा सलमान शेख, पीरजादा आमिर शेख, सूफी शाकिर, नासिर अब्बास, नीरज कुमार मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: