Translate

Saturday, June 9, 2018

युवक की हत्या कर शव जलाए जाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के डेरा बंजारा सहफूट में शुक्रवार को किसी युवक की हत्या कर शव जलाने की सूचना पर एसपी ग्रामीण सहित सीओ अतुल कुमार सोनकर सहित बरहन इंस्पेक्टर संजय सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचे। डेरा बंजारा गांव से करीब 700 मीटर दूर ग्रामपंचायत की जमीन पोखर के रूप में है। इसका प्रयोग ग्रामीण मरघट के रूप में करते हैं। इस मरघट में गुरुवार की रात को किसी युवक की चिता जली है। इस चिता की जानकारी किसी ग्रामीण को नहीं है। चिता से लगभग 400 या 500 मीटर की दूरी पर खून के निशान बने हुए थे। खून के निशान करीब 100 मीटर की दूरी तक बने हुए थे। चिता की करीब 15 मीटर की दूरी पर मोटर साईकिल के टायर के निशान भी बने हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने मौके से चिता में से मृतक के अवशेष ले लिए हैं। और जांच के लिए फोरेंसिक टीम को सौप दिए हैं। अब तो जांच के बाद ही पता लगेगा कि आखिर ये चिता किस युवक की जलाई गई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: