आगरा। महारानी अवंतीबाई लोधी द्वितीय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ दहतोरा बचत मैदान पर हुआ। टूर्नामेंट का शुभारम्भ अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने अवंतीबाई लोधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व फूल चढ़ाकर कर किया। इस मौक़े पर अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि आज युवाओं में खेल भावना का होना नितांत आवश्यक है। खेलों से युवाओं में शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है।किसी भी खेल में सहभागिता करने से युवाओं में अनुशासन एवं नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है जो समाज व राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक है। टूर्नामेंट आयोजन समिति के प्रेमराज लोधी ने बताया कि आयोजन समिति प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महारानी अवंतीबाई लोधी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराती है। जिसमें विजेता टीम को 15000₹ व उपविजेता टीम को 7100₹ प्रोत्साहन राशि के साथ प्रतिभाग करने वाली सभी टीम के खिलाड़ियों को मैन ऑफ़ द मैच दिया जाएगा। प्रमुख रूप से महेश प्रधान, डॉ सुनील राजपूत, हरिओम लोधी, पवन चौधरी, थान सिंह नेता, राजेन्द्र लोधी, राहुल राजपूत, भीमसेन लोधी, जितेंद्र राजपूत, सतेन्द्र राजपूत मनीष राजपूत, विष्णु मुखिया,अमित बघेल, चोब सिंह, राकेश लोधी, गंगा सिंह,गजेंद्र राजपूत, चंद्रवीर राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment