Translate

Sunday, June 10, 2018

पैंगोरिया मिष्ठान भण्डार स्वामी पर एक बार फिर जानलेवा हमला, अपाचे सवार बदमाशों ने की फायरिंग, ग्राहक को लगी गोली, आला अधिकारी मौके पर

फतेहाबाद ।।  फतेहाबाद के अम्बेडकर चौक स्थित प्रतिष्ठित पैंगोरिया मिष्ठान भण्डार के स्वामी सुभाष पैंगोरिया पर बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार तडके एक बार फिर जानलेवा हमले की नीयत से फायरिंग की जिसमें वह बाल-बाल बच गए परन्तु गोली दुकान पर आये एक ग्राहक को लग गयी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे आगरा रैफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना से कस्बे के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया सूचना पर क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा, एसपीआरए नित्यानंद सहित तमाम फोर्स मौके पर पहुंचा तथा मामले की जानकारी की वहीं दोपहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक भी फतेहाबाद पहुंचे तथा पीडित से जानकारी की। घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार तड़के 7ः30 बजे पैंगोरिया मिष्ठान भण्डार के स्वामी सुभाष पैंगोरिया घर से अपनी दुकान पर पहुंचे जब वह अन्दर जाने के लिए सीढ़ियों पर खड़े थे तभी आगरा की ओर से एक बाइक पर आए तीन बदमाशों जिनमें पीछे बैठे दोनों बदमाशों के हाथों में तमंचे थे दोनों ने फायर झोंक दिया खतरा भांप सुभाष पैंगोरिया बचते हुए अंदर की ओर भागे तथा गोली से बाल बाल बच गए वहीं बदमाशों द्वारा चलायी गयी एक गोली दुकान के अंदर मिठाई लेने के लिए आए फतेहाबाद के नगला मावई निवासी अशोक पुत्र रामनाथ के हाथ में जा लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रैफर ‌कर दिया गया वहीं बदमाश बाजार में एक हवाई फायर करते हुए बाह रोड की तरफ भाग गए। इधर घटना की जानकारी होने पर सैकडों की संख्या में व्यापारी तथा क्षेत्रीय जनता मौके पर पहुंच गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए जिसमें बाइक पर बैठे तीन बदमाशों में से दो बदमाशों के चेहरे दिखायी दे रहे थे जबकि तीसरा बदमाश हेलमेट लगाए हुए था। वहीं सुभाष पैंगोरिया के अनुसार इन बदमाशों के आस पास दो बाइकें और देखी गयीं हैं जिन पर दो दो बदमाश मौजूद थे जो पहले से रैकी कर रहे थे। इसी बीच एसपीआरए पूर्वी नित्यानंद राय, क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे तथा व्यापारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली। दोपहर 12 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक तथा एसपी क्राइम मनोज सोनकर मौके पर पहुंचे तथा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। पूर्व में सन् 2013 में भी बाइक सवार बदमाशों द्वारा सुभाष पैंगोरिया पर फायरिंग की गयी उसके बाद 4 फरवरी 2017, 30 जनवरी 2018 तथा अब 8 जून 2018 को फायरिंग की गयी। पिछली तीन घटनाओं में फायरिंग रात के समय की गयी अब तडके घटना को अंजाम दिया गया। दोनों ही समय बाजार में चहल पहल काफी कम होती है जिससे बदमाश अपनी वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। 

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: