Translate

Sunday, June 10, 2018

श्री गौशाला सेवा धाम का शिलान्यास मेयर नूतन राठौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया

फिरोजाबाद।। श्री गौशाला फिरोजाबाद के द्वारा पुरूषोत्तम मास के पुण्य अवसर पर यमुना घाट सोफीपुर, सदर गौशाला की भूमि पर एक नई श्री गौशाला सेवा धाम का शिलान्यास मेयर नूतन राठौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेयर नूतन राठौर ने कहा कि हिन्दू धर्म में गौ-सेवा को सर्वोपरि मानकर माता के रूप में पूज्य माना जाता है। सनातन संस्कृति में गाय देवतुल्य है। हम सभी को गायों को श्रृद्वा भावना से पूजना चाहिये। गायों की सेवा के लिये नगर निगम द्वारा पूरा सहयोग दिये जाने का भी आश्वासन मेयर द्वारा दिया गया। प्रबंधक राजनरायन गुप्ता ने कहा कि नई गौशाला की आवश्यकता को देखते हुये श्री गौशाला द्वारा अपना नया उपक्रम यमुना घाट सोफीपुर पर गौ-सेवा धाम के नाम से शुरू किया जा रहा है। यहां जन सहयोग से आधुनिक गौशाला का निर्माण कराया जायेगा। जिसमें जैबिक खाध एवं गौमूत्र शोधन का भी भविष्य में प्रोजेक्ट लगाया जायेगा साथ ही इस क्षेत्र के विकास के इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की भी योजना है। एमएलसी डा0 दिलीप यादव ने भी गौ-सेवा कार्य के लिये गौशाला समिति की सराहना करते हुये हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया।मुख्य व्यवस्थापक हनुमान प्रसाद गर्ग ने गौशाला की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि गौ-सेवा करना हम सभी का धर्म है। इस पुण्य कार्य में सभी को आगे आना चाहिये। सदर गौशाला में जगह की कमी के कारण गायों को उचित वातावरण नही मिल पा रहा है। हमारा प्रयास है कि नई गौशाला की स्थापना से गायों को नया जीवन मिलेगा। अनेक दानदाताओं द्वारा भी सहयोग की घोषणा की गई। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्नू बंसल एडवोकेट द्वारा व संचालन सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. दिलीप यादव (MLC)सुश्री नूतन राठौर (महापौर नगर निगम फिरोजाबाद),जे पी यादव (एडवोकेट), राजनारायण मुन्ना, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, हनुमान प्रसाद गर्ग, अरुण पालीवाल, राकेश शर्मा (चुन्नू), सुनील वशिष्ठ, सुनील शर्मा, हरिशंकर तिवारी सहित प्रवीन कुमार शर्मा, विजय कुमार वर्मा, सुनील राणा (जनआधार कल्याण समिति), डॉ अखिलेश शर्मा (चाणक्य फाउंडेशन), सतेंद्र जैन (लोक नागरिक कल्याण समिति) व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं गौ सेवक उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: