Translate

Monday, June 11, 2018

नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी द्वारा रोज़ा अफ्तार का कार्यक्रम कराया गया

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर नवाबगंज की तीनों मस्जिदों में नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी द्वारा रोज़ा अफ्तार का कार्यक्रम कराया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाज़ी नसीम साहब , जाकिर हुसैन , मो.शान , मोबिन बाबा , ज़ावेद आलम, संजय खान , रसुल्बख्स, रियाज़, टिंकू सहित सैकड़ों लोग तीनो मस्जिदों में उपस्थित रहे।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: