Translate

Sunday, June 3, 2018

पेड़ पर लटका मिला शव

आगरा।। जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत खंदौली मई मार्ग पर दाऊजी पब्लिक स्कूल के सामने आज सुबह 6:00 बजे शव पेड़ पर लटका हुआ मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा 100 नंबर तथा स्थानीय पुलिस खंदौली को दी गई सब की  सनागत  कर पुलिस द्वारा मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड तथा मोबाइल से उनके परिजनों को दी गई और मौके पर परिजन भी पहुंच गए मृतक रहीम अहिरावार पत्र सुम्मी अहिरवार  बड़ागांव  टीकमगढ़ हीरानगर  मध्य प्रदेश की पत्नी वह साले मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बताया कल शाम 8:00 बजे के तकरीबन घर से ₹5000 रुपये लेकर निकले थे काफी खोजबीन करने के बाद कोई सुराग नहीं मिला मृतक रहीम अहिरवार अपने परिवार के साथ खंदौली के पास नगला निम  के ही गांव में राजमिस्त्री का काम करता था सुबह स्थानीय पुलिस के फोन से मालूम हुआ कि हमारे पति की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: