Translate

Sunday, June 3, 2018

विधुत विभाग की लापरवाही की वजह से दो भैस मरी

फीटर पर फ़ोन करने के बाद 10 मिनट बाद कटी लाइन

आगरा।। थाना बरहन के गांव यूसुफपुर नेत्र पाल पुत्र भोजराज पंकज पुत्र रघुवीर सिंह की भैस प्लॉट पर  बधी थी ऊपर से गुजर रहे L T लाइन के तार जर्जर होने के कारण टूट कर गिर गए जिससे दो भैस चिपक कर मोके पर हुई मौत । परिवार के पालन पोषण का एक मात्र सहारा था जिससे परिवार में मचा कोहराम बाद यू0पी0 100की गाड़ी  मौके पर पहुँची लेकिन मौके पर अभी तक कोई भी बड़े आला अधिकारी नहीं  पहुँचे और तो और बिजली विभाग कर्मचारी भी करीब  2घण्टे  बाद मौके पहुँचे इस साफ जाहिर होता हैं कि बिजली विभाग कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं ।

तहसील एत्मादपुर संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: