आगरा। जनक जननी माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी प्रणाली का बताने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अर्थी निकालकर हिंदूवादियों ने पुतला दहन किया। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार रविवार दोपहर 2 बजे भगवान टॉकीज चौराहे पर "हिंदू ही आगे " के सैकड़ों कार्यकर्ताओं में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर काफी आक्रोश था ।जैसे ही संगठन के कार्यकर्ता डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अर्थी को लेकर निकले तो उन्होंने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी जय श्री राम, हिंदू धर्म का अपमान नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे के नारे लगाते हुए दिनेश शर्मा की अर्थी को लेकर जैसे ही कार्यकर्ता भगवान टॉकीज चौराहे पर पहुंचे वहां पर इस्पेक्टर न्यू आगरा समेत कई थानों का फोर्स भी पहुंच गया और पुलिस ने जबरदस्ती प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की। इस दौरान जिला संयोजक संजय जाट, रौनक ठाकुर, रंजीत सिंह, अंकित चौहान, दीपक यादव, धर्मेंद्र शर्मा को जबरदस्ती थाना न्यू आगरा ले जाने की कोशिश पुलिस करने लगे । इस दौरान हिंदूवादी नेताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक संजय जाट एवं वरिष्ठ सह संयोजक रोनक ठाकुर कर रहे थे। इस दौरान जिला संयोजक संजय जाट ने कहा की उप मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा देना कि माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी प्रणाली से पैदा हुई हैं। इससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश उत्पन्न है। एक ओर भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को भगवान श्रीराम का दर्जा देते हैं। वहीं दूसरी ओर कलियुगी रावण दिनेश शर्मा जैसे लोग माता सीता का मजाक उड़ाते हैं ।पहले का रामायण माता सीता की महिमा को नहीं जान पाया आज फिर एक कलयुगी रावण माता सीता की महिमा को नहीं जान पा रहा है। वरिष्ठ जिला सह संयोजक रोनक ठाकुर और दयालबाग विधानसभा अध्यक्ष अंकित चौहान ने संयुक्त रूप से चेतावनी देते हुए कहा है कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा अपने विवादित बयान पर पूरे हिंदू समाज से माफी मांगे नहीं तो दिनेश शर्मा को आगरा की धरती पर पैर नहीं रखने देंगे। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि तुरंत दिनेश शर्मा को उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किया जाए नहीं तो हिंदू ही आगे संगठन के कार्यकर्ता सड़को पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान संजय जाट, रौनक ठाकुर, रंजीत सिंह, अंकित चौहान, देव ठाकुर, दीपक यादव, योगेश ठाकुर, अर्जुन कुशवाहा, आशीष कुशवाहा मुकुल सोनू आशीष, अंकित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment