Translate

Tuesday, June 5, 2018

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोमती सेवा समाज का अमरीघाट पर वृहद स्वच्छता अभियान

मोहमदी,लखीमपुर खीरी।।अंतर्राष्ट्रीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह के नेतृत्व में पिछले एक वर्ष से चल रहे गोमती संरक्षण अभियान में एक कदम और बढ़ाते हुए गोमती सेवा समाज ने कुछ घाटों को मॉडल घाट बनाने का कार्य शुरू किया जिसमे प्रथम चरण में मोहम्मदी से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमरीदेवी घाट का चुनाव करके वहां सौन्दर्यीकरण कार्य टीम गोमती  द्वारा शुरू कर दिया गया है। सौन्दर्यीकरण के प्रथम चरण में घाट पर गोमती सेवा समाज के द्वारा कुछ डस्टबीन व संदेशप्रद बोर्ड लगवाये। चूकि इस साल भारत विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी कर रहा है जिसका मुख्य विषय उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को हराना है।इसी विषय को ध्यान में रखते हुए टीम के सदस्यों ने अपने क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण स्तर के जागरुक लोगों व अपडेट इंस्टीयूट  व अपैक्स इंस्टीयूट के साथ मिलकर एक वृहद प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। नीरज वर्मा ने टीम को संबोधित करते हुए टीम के प्रयासों की सराहना की व उपस्थित लोगों को पर्यावरण व नदी के प्रति गंभीर होने की बात कही। इस विशेष अवसर पर घाट पर कुछ पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर टीम गोमती के सदस्यों में सतपाल सिंह,प्रशांत मिश्रा, अजय बाजपेयी,बक्शीश सिंह, ओ.पी.मौर्या, अनुभव गुप्ता, मनदीप सिंह ,डॉ0 आस्था खरे , शिवम राठौर अतुल रस्तोगी प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू आदि के साथ व रजनी सैनी अपनी पूरी टीम के साथ सैकड़ों नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन गोविंद गुप्ता ने किया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: