Translate

Tuesday, June 5, 2018

आगरा के छोटे से गांव में रहने वाले छात्र दीपक ने एमबीबीएस की परीक्षा क्वालीफाई की

आगरा।। ताज नगरी के एक छोटे से गांव आबिद गढ़ मैं रहने वाले छात्र दीपक ने MBBS की परीक्षा क्वालीफाई की है जिसने छात्र दीपक ने 1700 93 बी रैंक लाकर टेस्ट क्वालिफाइड किया है वही दीपक के MBBS की परीक्षा बात करने पर गांव में खुशी का माहौल है और दीपक के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और वही दीपक के परिवार के लोगों का कहना है कि दीपक बचपन से ही पढ़ाई मैं काफी होशियार रहा है और दीपक का सपना डॉक्टर बनने का था और वह पूरे उत्तरप्रदेश मैं 1793 बी रैंक लाकर और MBBS की परीक्षा मैं पास हुआ जिससे दीपक के सपने पूरे होते नज़र आ रहे हैं और दीपक के परिवार के लोगो का कहना है की हमारे गांव में पहली बार हमारे बेटे ने गांव का नाम रोशन किया है और हम चाहते हैं कि वह पूरी मेहनत और लगन से अपने सपनो को पूरा करे और गाँव का नाम और भी रोशन करे तो वही छात्र दीपक का कहना है कि मैं डॉक्टर बन के गरीब असहाय लोगों की सहायता करूंगा और अधिक से अधिक गरीब लोगों का निशुल्क इलाज करूंगा इन सब के पीछे दीपक ने अपने परिवार के लोगों श्रेय दिया है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: