खीरो क्षेत्र के अतरहर रोड स्थित बालाजी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन,और जिले की उमड़ी भीड़
रायबरेली।। मेहंदीपुर के बालाजी इस कलयुग में सब के तारणहार जिनकी पूजा इस कलयुग में जगह जगह जोर शोर से की जाती है, कहते हैं जो सच्चे मन से बालाजी के दरबार जाता है उसके सभी संकट कट जाते हैं बस उसे उनके कुछ नियमों पर खरा उतरना पड़ता है, ऐसा ही एक मंदिर पिछले साल खीरो क्षेत्र के अतरहर रोड पर स्थापित हुआ आज 5 जून को बालाजी मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जिसमें 3 जून को अखंड रामायण पाठ 4 को विशाल हवन पूजन व 5 जून को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जानकारी के अनुसार खीरो क्षेत्र के अंतर्गत अतरहर रोड खीरो पर बने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पर 5 जून आज विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला ही नहीं कई अन्य जनपदों से 2 दिन पूर्व से ही पहुंचे लोगों ने मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चन का कार्यक्रम शुरू हुआ इसमें अखंड रामायण का पाठ वह दूसरे दिन विशाल हवन पूजन के बाद आज 5 जून को विशाल भंडारे में सभी ने बालाजी महाराज का प्रसाद ग्रहण कर उनका आशीर्वाद लिया। भंडारे का आयोजन मंदिर संस्थापक बिंदा प्रसाद सोनी व बालाजी परिवार सेवा दल के सौजन्य से किया जा रहा है। इस मौके पर मंदिर प्रबंधक एसके सोनी पत्रकार, देखरेख आयोजन शिव प्रसाद सोनी मौजूद रहे। यह जानकारी मंदिर सेवक संजू सोनी द्वारा दी गई साथ ही जिले से दर्जनों पत्रकार भी इस कार्यक्रम में पहुंचे साथ ही हजारों भक्त मौजूद रहे।
रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment