Translate

Sunday, June 3, 2018

एक्सप्रेस- वे पर भीषण सड़क हादसा ,3 की मौत, 5 घायल

आगरा। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित रहन कलां टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। बताया जा रहा है । कि लखनऊ के रहने वाले है। व्रन्दावन से वापस आ रहे है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सफर तय कर रही इनोवा कार में तकरीबन 8 लोग मौजूद थे और कार हवा से बातें कर रही थी। तभी अचानक एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहन कलां गांव के पास इनोवा कार अनियंत्रित हुई । और अनियंत्रित इनोवा कार पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई । तीनों मरने वाले एक ही परिवार के  जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । मरने वालों में 7 साल का एक मासूम एक महिला और एक पुरुष शामिल है। जबकि घायलों की संख्या तकरीबन 5 है । सभी घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाकर उपचार शुरू करा दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम भेजा गया है । इस दर्दनाक सड़क हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस वजह से यह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ।। संभावना जताई जा रही है कि नींद का झोंका आने से इनोवा नियंत्रित हुई और पलट गई। जिससे यह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: