Translate

Sunday, June 3, 2018

महिलाएं पानी के लिए हुई मजबूर

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर के छेत्र के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप  गांव नगला बारीखा में प्रधान की वजह से सभी लोग परेशान है क्योंकि नगला बारीखा गांव के प्रधान है। वह सिर्फ लोगों को समझा-बुझाकर कोट की तरह तारीख दे देत है। और कहता है कि कुछ दिन बाद करा देंगे गांव के सीधे साधे लोग उसके बातों में आकर वापस अपने गांव आ जाते हैं । पेयजल की व्यवस्था  न होने से प्यासे लोगों का गुस्सा फूट पडा  नगला बारीखा गांव के प्रधान के बारे में पुरे गांव ने घेराव कर नारेबाजी की हैडपंप खराब है।और ओवर हैड टंकी सही नहीं हो सकी है ऐसे में लोगों को भटकना पड रहा है प्रधान  नहीं सुनता शुक्रवार को जब प्रधान रामकिशन अपने घर पर नहीं मिले तो लोगों ने उनके घर पर जामकर नारेबाजी व हंगामा किया।ग्रामीणों का कहना हैं कि गॉव में सफाईकर्मी महीने दो महीनों में एक या दो बार आता है और घूम कर चला जाता है गाँव में गंदगी का अम्बार लगा हैं तरह -तरह के मच्छरों से बीमारी बढ़ती जा रही है। और हम सब बीमारी के शिकार हो रहे है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: