पिस्टल तमंचा व कारतूस और लूटा हुआ 50900 रुपये तथा सोने ,चांदी के साथ किया गिरफ्तार
रायबरेली। अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान में थाना भदोखर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता और इन अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुये।जनपद की नई पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होने के बाद इस घटना का खुलासा किया और बताया कि राजेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ राजू सिंह स्वर्ग समर बहादुर सिंह निवासी शाहबरी थाना सांगीपुर प्रतापगढ़ व विपिन सिंह पुत्र धीरेन्द सिंह निवासी पूरे शीतला बक्श का पुरवा थाना संग्रामपुर अमेठी और संगमलाल सोनी पुत्र रामप्यारे सोनी निवासी सड़वा मजरे चन्डिकन थाना अंतू प्रतापगढ़ शातिर लूटेरे है इससे पहले भी कई घटना को अंजाम दे चुके और इनके ऊपर पहले के भी कई मामले दर्ज है वही एक जून को थाना भदोखर क्षेत्र से लूटे हुए माल के साथ 3 अभियुक्तो को थाना भदोखर पुलिस ने गिरफ्तार किया।अभियोग पंजिकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।।
रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment