Translate

Tuesday, May 15, 2018

नगर निगम की लापरवाही खुले नाले में गिरी गाय

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। शहर के नौबस्ता गल्ला मंडी चौकी के अंतर्गत राजे नगर से निकले नाले में गाय गिर गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्नी शमन एवं 100 नंबर ने मौके पर पहुंच कर गाय को बड़ी मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकाला । लोग बताते है नगर निगम की लापरवाही से खुले नाले मौत की दावत दे रहे है। साथ ही नगर निगम द्वारा नालों की सफाई कछुआ की चाल चल रही है। नालो पर ढक्कन लगाए जाने का नाला बनाए जाने के दौरान निगम के अधिकारियो द्वारा आश्वासन दिया गया था पर आश्वासन बस आश्वा सन ही रह गया । हालात यह है कि आए दिन ऐसी घटनाएं घटा करती है।

No comments: