Translate

Tuesday, May 15, 2018

वटवृक्ष के पति के दीर्घायु की कामना मांगी महिलाओ ने

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। कानपुर सहित बिठूर तीर्थ मे वट सावित्री अमावस के पावन पर्व पर जहां महिलाओं ने बरगद की पूजा कर अपनी सुहाग की लंबी आयु की कामना की। वही  बिठूर के आधा दर्जन घाटो पर गंगा स्नान कर दान पुण्य किया l वट सावित्री का पवित्र त्यौहार पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है । आज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र एवं सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं । आज बरगद की पूजा कर घर की खुशहाली की मंगल कामना करती है । इस पावन पर्व पर बिठूर ब्रह्मावर्त घाट, भैरव घाट, गोदारा घाट, बारादरी घाट, सीता घाट सहित आधा दर्जन घरों पर कानपुर के अलावा अन्य जिलों झांसी, इटावा, मैनपुरी, जालौन  कालपी, पुखरायां, से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रातः 5:00 बजे से की गंगा की निर्मल धारा में हर हर गंगे का जयघोष कर दुबकिया लगाई । इसके बाद महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर अपने पद अपने पति एवं परिवार की मंगल कामना की पुरुषों ने दान पुण्य किया l

No comments: