Translate

Friday, May 11, 2018

जलनिगम की लापरवाही फुहार बन के फूटपडी पाइप लाइन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  रायपूरवा थाना रोड में पाइप लाइन टूटने से करोड़ों लीटर पानी बहा खुदाई करने के बाद टूटी पाइप लाइन इलाक़ा हुआ जलमग्न कोई अधिकारी नहीं ले रहा सूध मालूम हो कि गरमी का मौसम चालू हो गया है। और लोगो को पीने के पानी की जरूरत होती ही है । ऐसे गर पाइप लाइने फटेगी और हजारो गैलन पानी सडको एवं  नालियों में बह जाएगा तो त्राहि त्राहि तो मचेगी ही इलाकाई लोगो का कहना है। कि खुदाई करने से पहले पाइप लाइन का मैप सर्वे कर लेना चाहिये था। कुल मिलाकर नगर निगम और जल निगम के अधिकारी गण भी भीषण लापरवाह साबित हो रहे है।

No comments: