Translate

Sunday, May 6, 2018

विधि विधान पूर्वक हवन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

आगरा।। 2 मई को भारत के उत्तरी राज्यो में आये भारी तूफान में कई जान और माल की हानि हुई है आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है । सबसे ज्यादा जन हानि आगरा जिले में हुई है फतेहाबाद और खेरागढ़ विधानसभा में 45 से ज्यादा लोगो की मौते हो चुकी है, काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए व सैकड़ो लोग इससे प्रभावित हुए है । प्रशासन के द्वारा आने वाले समय मे दुबारा ऐसे तूफान आने की चेतावनी दी गयी है। इसी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिला आगरा ईकाई द्वारा हनुमान मंदिर,सेंट जोन्स  पर तूफान में मारे गए लोगो की आत्मा की शांति एवं घायलो के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी के तत्वाधान में विधि विधान पूर्वक हवन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की गई जिससे आने वाले समय मे ऐसी दैवीय आपदा न घटित हो और पूर्व तूफान से पीड़ित लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो । भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी ने कहा कि ये दुख की घड़ी है हमारे लिए इसीलिए भगवान हनुमान जी हमे और जिन परिवारों के लोग अब इस दुनिया मे नही रहे उनको  ये पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करे और मृत आत्माओ को शांति मिले ऐसी प्रार्थना हम सभी कार्यकर्ताओं ने की है। देश और प्रदेश की सरकार भी इस आपदा को लेकर चिंतित है। सभी घायलों के उपचार व मृत लोगो के परिवारों को सहायता राशि सही समय पर मुहैया हो ऐसे आदेश मुख्यमंत्री जी के द्वारा किये गए है। जिन गरीब लोगो के मकान टूटे है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर संजय चौहान, भाजयुमो महामंत्री सहदेव शर्मा,गौरव सोलंकी, शिवम पचौरी, निखिल शर्मा, कुलदीप रायपुरिया, राघव लवानिया, पवन चौधरी, अभिषेक राजपूत, रिंकू गोस्वामी, मुकेश राजपूत, हनी चौधरी, दिव्यांशु मिश्रा, अंशुल राणा, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: