Translate

Tuesday, May 8, 2018

राजपाल यादव की फ़िल्म तिशनगी, आगरा के सिनेमा घरो में मचा रही है धूम

आगरा।। हिंदी फिल्म जगत स्‍क्रीन के स्‍टैंड अप कमेडियन और. राजपाल यादव की  अता पता लापता, जुड़वा टू, भूल भुलैया, खट्टा-मीठा के बाद स्‍टारर हिंदी फिल्‍म ‘तिशनगी’ ज्वाला टॉकीज में  आज धूम मचा रही है। लोगों की अच्छी खासी भीड़ सिनेमाघरों में देखी जा सकती है हर कोई इस मूवी को देखने को बेताब है शहर निवासियों का कहना है कि यह फिल्‍म एक साईको लवर की कहानी है, इस दुनिया में हर इंसान के अंदर कुछ पाने की प्यास होती है। इस प्यास का हद से गुजरना को ही तिशनगी कहते हैं  जो अपने प्रेमलाल में फंसाकर लड़कियों का कत्‍ल कर देता है। फिल्म के हर किरदार की अपनी-अपनी तिशनगी है, जिसके लिए हर किरदार अपनी-अपनी भूमिका अदा   करता  नज़र आता है। कोई शिकार करता है तो कोई शिकार होता है।  जयंत घोष द्वारा जे आर प्रोडक्‍शन के बैनर तले प्रोड्यूस्‍ड समीर खान ने फिल्‍म में ‘तिशनगी’ पहली बार एक साईको लवर को बॉलीवुड में एक नये अंदाज़ में पेश किया गया है इस दुनियां में हर इंसान के अंदर कुछ पाने कि प्यास होती है और जब यह प्यास हद से गुज़र जाती है तो उसे तिशनगी’ कहते हैं।  रामबाग निवासी पुष्पेंद्र ने कहा कि मैंने अपने दोस्तों के साथ इस फिल्म को दो बार देखा है जिसमें झूठ, प्यार , धोखा और ग़लतफ़हमी की यह एक ऐसी कहानी है जिसको दर्शक बार -बार देख कर परिवारजनों सगे-संबंधियों के साथ आनंदित हो रहे हैं राजपाल यादव की इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में भीड़ लगी हुई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: