आगरा।थाना सिकंदरा पुलिस ने आज एक और सफलता हासिल की है। दरअसल थाना सिकन्दरा पुलिस, सिटी सर्विलांस विंग व क्राइम ब्रांच विंग को चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जयपुरा मार्ग पर दीवार के सहारे चोरी किये हुए वाहनों को बेचने के लिए तैयारी की जा रही है।पुलिस और पूरी टीम तुरंत हरकत में आ गयी और योजना बनाकर मौके पर पहुंची और एक दम से दो अभियुक्त अजय व संजय को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही पुलिस ने दोनों से 5 एक्टिवा और 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की।
थाना सिकन्दरा प्रभारी अजय कौशल से बात की तो उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी काफी घटनाओं को अलग अलग जगह जाकर अंजाम दे चुके हैं। जिनमे से अजय उर्फ अज्जु पुत्र स्व शिवकुमार पाराशर निवासी तोषिगढ थाना इग्लाश जनपद अलीगढ़ है। और दूसरा अपराधी संजय उर्फ मेरिन्डा पुत्र स्व सुरेश चंद भी उसी जगह का निवासी है लेकिन दोनों अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आगरा शहर आगरा थाना एत्माद्दौला के चंदन नगर, गुलाब नगर में रह रहे थे।जिन्हें अब गिरफ्तार कर कार्यवाई शुरू कर दी गयी है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment