आगरा।। थाना बरहन के आवलखेड़ा में दबंगों के डर से दलित विधवा महिला बच्चों सहित गांव छोड़ कर जाने को मजबूर हो गई ।। पीड़िता की बेटियों को 4 दिन पहले दबंग लोगों ने सरेराह घर में घुसकर पीटा था। पुलिस के पास पीड़िता पहुंची लेकिन पुलिस ने कुछ भी न सुनी कमिश्नर के सामने तहसील दिवस में शिकायत दी तो पुलिस ने एनसीआर काट कर मामला शांत कर दिया। दबंगों की दबंगई फिर भी शांत नहीं हुई और परिवार के साथ फिर मारपीट कर जान से मारने की धमकी और गांव छोड़ने की बात कही । दबंगों के बहते परिवार बच्चों सहित गांव छोड़कर गाड़ी में सामान रख कर गांव से बाहर निकल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार की महिला को समझा-बुझाकर घर भेजा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, 2 मई को लोकेंद्र टिंकू पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी आवलखेड़ा ने दलित परिवार महिला द्रोपति के घर जाकर महिला बच्चियों को जमकर पीटा वह भद्दी भद्दी गालियां दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पिता की तहरीर को भी पुलिस ने बदल कर पीड़ित महिला के दमाद द्वारा दूसरी तहरीर लिखवाली दलित पीड़ित परिवार कोली माहौर समाज से है।
आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment