Translate

Tuesday, May 15, 2018

राशन की कालाबाजारी पकड़ने पहुंची टीम, कार्रवाई के नाम पर दिखी अधिकारियों की सुस्ती

आगरा। राशन की दुकान से मिलने वाले जिस चावल और गेहूं पर गरीबों का हक़ है लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए खूब इसकी कालाबाजारी कर रहे है। यह सब प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है लेकिन कोई भी इस पर कार्यवाही कर अंकुश लगाना नहीं चाहता है। कालाबाजारी का यह खेल रविवार रात को भी देखने को मिला।लगभग रात 8 बजे मंडी समिति में करीब 101 सरकारी चावल के कट्टे को बाजार में बेचने की सूचना पर एंटी करप्शन कमेटी ऑफ़ इंडिया ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। लेकिन जबतक कालाबाजारी करने वालो ने सरकारी चावलों की अदला बदली कर ली थी। इस दौरान एंटी करप्शन कमेटी ऑफ़ इंडिया ने कुछ औरतों को पकड़ा और 100 नंबर पर सूचना दी गयी।सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और मंडी समिति से सरकारी चावल अपने कब्जे में लिया। आगे की कार्रवाई जारी है। खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे थे। खबर आने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया था।बताया जा रहा है चावल के कट्टे किसी राजेश गुप्ता के गोदाम से पकड़े गए हैं। रविवार छुट्टी का दिन होने के बावजूद रात को गोदाम में कट्टे की अदला-बदली हो रही है उससे लगता है मंडी समिति विभाग का कोई ना कोई कर्मचारी या अधिकारी इस मामले में लिप्त है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: