Translate

Tuesday, May 15, 2018

कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में प्रदेशव्यापी धरना

लखीमपुर खीरी।। कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में प्रदेशव्यापी धरना आंदोलन के तहत तहसील गोला के मुख्यालय पर सैकड़ों की तादात में कांग्रेस जनों ने विरोध प्रदर्शन कर जन समस्याओं का ज्ञापन सौंपने से पहले प्रातः 10:00 बजे भारत भूषण कॉलोनी गोला कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने बैठक कर जन समस्याओं पर चर्चा की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद माननीय जफर अली नकवी जी ने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार  हर मोर्चे पर विफल है प्रदेश सचिव प्रहलाद  पटेल सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष कु० राघवेंद्र बहादुर सिंह ने सरकार को किसान विरोधी करार दिया सभा को ब्लॉक अध्यक्ष बांकेगंज के के मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी प्रेम कुमार वर्मा, शहर अध्यक्ष  सहजेंद्र दीक्षित, युवा नेता अंकुश पाल वर्मा ,विपुल गुप्ता ,पारस प्रसाद मिश्रा, सतीश कुमार मिश्रा, हंसराज स्वर्णकार , मोहम्मदी सोशल मीडिया ईन्चार्ज शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी आदि जनों ने संबोधित किया उसके बाद भारत भूषण कॉलोनी के सभी कांग्रेस जन नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे वहां पर उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि विकास घर शुक्ला नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में देश व प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई ,बढ़ते भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध ,किसानों के शोषण ,गेहूं की खरीद में घोटाला आदि बिंदुओं को महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर आशीष अग्निहोत्री, रामकुमार  अर्कवंशी, बदले राम गौतम, रामअवतार गौतम ,इसरार अली फकीर मोहम्मद जलील अहमद, सुरेश चंद गुप्ता, राम शंकर पाल, सोनू सिंह अर्कवंशी ,जमुना प्रसाद अवस्थी ,सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे साथ में वरिष्ठ नेताओं के द्वारा यह भी चेतावनी दी गई कि यदि समय रहते हमारे ज्ञापन पर मांगों का  निस्तारण ना हुआ तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए किसान हित में सड़कों पर उतरेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: