Translate

Tuesday, May 15, 2018

मंत्री की चौपाल में चले लात-घूसे

आवलखेड़ा, आगरा।। सरकार द्वारा मंत्री सांसद-विधायकों व अधिकारियों को गांव-गांव जाकर जनता की समस्या सुनने के लिए चौपाल लगाने व रात विश्राम करने के आदेश दिए गए हैं। उसी कड़ी में तहसील एत्मादपुर के आवलखेड़ा में SC ST आयोग के अध्यक्ष  सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया सोमवार को जन चौपाल में जन समस्याओं सुनने  का सिलसिला  जारी हुआ।  तो सरकार के अधिकारियों के सभी दावे खोखले साबित होते दिखाई दिए। जनता ने  समस्याओं को लेकर घोर विरोध किया। बिजली शिक्षा विकास पेयजल राशन स्वास्थ्य विभाग आदि समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ केवल आश्वासन देकर जनता को टरका  दिया गया। मौके पर किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। लोगों ने मंत्री के सामने घोर विरोध किया भारी हंगामा के बाद जनता को शांत कराया गया दो विकलांगों को  टाई रिक्शा 3 विकलांग   प्रमाण पत्र बने  मंत्री की चौपाल में वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य  ओमबीर सिंह चौहान उर्फ गुरदयाल को मंच पर कुर्सी तक नहीं मिली। उन्होंने आवलखेड़ा में खराब पड़ी टंकी की समस्या उठाई । चौपाल में जनता की समस्या हल न होने पर  किसी बात को लेकर आपस में  फरियादी  झगड़ गए और  चौपाल में लात-घूसे  चलने लगे  हंगामा देख अफरा तफरी मच गई  पुलिस ने  मारपीट कर रहे  कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। रात्रि विश्राम के मौके पर जिलाधिकारी गौरव दयाल, पुलिस कप्तान अमित पाठक, सीडीओ,  सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, वीडियो खंदोली निधि श्रीवास्तव, सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सौनकर, एसडीएम एत्मादपुर  रजनीश मिश्रा, तहसीलदार एत्मादपुर आदि अधिकारी मौजूद रहे पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की जन्म स्थली पर गायत्री मंदिर में  भोजन प्रसाद ग्रहण किया उसके बाद मंदिर में रात्रि विश्राम किया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: