आगरा ।। शहर में लूट स्नेचिंग, राहगीरों से मोबाइल छीनने, पर्स छीनने जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले 2 अपराधियों को आगरा एत्माद्दौला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि पुलिस के थाना एत्माद्दौला पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में और क्षेत्राधिकारी छत्ता के पर्यवेक्षण में दो मोबाइल/पर्स लुटेरे मोनू शर्मा पुत्र गुड्डन शर्मा निवासी अहिरपाड़ा पानी की टंकी के पास जनपद बुलंदशहर व ललित शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा निवासी शुशील नगर थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा को ट्रांस यमुना फेस 1 रॉयल चौराहे के नजदीक मोड़ से गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने चोरी के 3 अदद मोबाइल, और एक काले कलर की पल्सर बाइक भी बरामद की।दोनों अभियुक्तों का इतिहास आपराधिक किस्म का है।जिनपर थाना एत्माद्दौला पर ही काफी मुकदमे दर्ज हैं।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment