Translate

Saturday, May 12, 2018

शॉटशर्किट से फ्रीज़ में लगी आग। बाल बाल बचे बच्चे

आगरा।। थाना बरहन के खांडा में बिजली के शार्टशर्किट से आग लग गयी। जिसमें 20 हजार रुपये का रखा सामान फ्रीज, कपड़े, बॉक्स, बेड, रजाई जल कर राख हो गया। मकान मालिक कालीचरण ठाकुर ने बताया कि घर मे रखे फ्रीज में बिजली से आग लग गयी। जब धुंए और आग की लपटें दिखाई दी तो ग्रामीणों की सहायता से उसमे बैठी दो लड़कियां को बचाया गया। इसकी सूचना फायर बिग्रेड व क्षेत्रीय पुलिस को दी गयी। जब तक फायर ब्रिगेड आयी तब तक बडी मुश्किल से ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: