Translate

Tuesday, May 15, 2018

मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने और अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही

आगरा। मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने और अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग लगातार छापामार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को भी मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना एम एम गेट के पीछे अवैध रूप से एक बेकरी संचालित हो रही। इस सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी श्वेता सैनी अपने दल बल के साथ इस फैक्टरी पर पहुंची।खाद्य विभाग के अधिकारियों को देखकर फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग की अधिकारी स्वेता सैनी के नेतृत्व में टीम ने इस बेकरी से सैंपल भरे गए। लेकिन जैसे ही सैंपल भरकर यह टीम बाहर निकली तो कुछ दबंगों ने इस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में खाद्य विभाग अधिकारी श्वेता सैनी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे मौके पर ही उसके सिर से खून बहने लगा। तभी इस घटना को कवरेज कर रहे एक पत्रकार ने घायल ड्राईवर को वहां से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस हमले के दौरान दबंगों ने इस बिक्री से जो सैंपल भरे थे उनको भी छीनने का प्रयास किया। घटना की जानकारी जैसे ही एमएम गेट थाने को मिली, क्षेत्रीय पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभालते हुए खाद्य विभाग की टीम पर हमला करने वाले एक आरोपी को दबोच लिया। इस हमले में घायल हुए सैनी के ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारी बेकरी के साथ-साथ दबंग लोगों ने हमला किया है अधिकारी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर सख्त कार्रवाई कराने की बात कह रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: