Translate

Tuesday, May 15, 2018

हैवान बना टीचर बुरी तरह पीटा छात्रा को

कानपुर  से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद के फजलगंज थाना क्षेत्र के महारानी राजाराम स्कूल में टीचर नागेन्द्र  ने हैवान  होकर एक छात्रा को बुरी तरह पीटा कि उसकी पीठ पर पिटाई के निशान बन कर रह गए। गुस्साए परिजनो ने थाने मे शिक्षक के विरूद्ध तहरीर दे उसके खिलाफ मुकदमा  दर्ज कराने की मांग की है। बताते चले इस स्कूल में सरकारी टीचर और प्रिंस्पल मंजू भाटिया ने कहा कि कई बार शिक्षक से मना किया है। बच्चो को न पीटा करे ।।

No comments: