Translate

Friday, May 4, 2018

चोरो ने किये हाथ साफ। ताला खोलकर दुकान से निकाला सामान

आगरा ।। थाना बरहन कस्वा में चोरों ने की चोरी। हनुमान चौराहे के पास सुरेशचन्र्द कुशवाहा पुत्र लायक सिहं सिंह की वॉच अॉप्टीशिन के नाम से दुकान है। जहाँ रात्रि में चोरों ने अपने हाथ साफ कर लिए। चोरों ने अन्य चाबी से ताला खोलकर सटर खोला दुकान से बेल्ट,पर्स,घड़ी आदि हजारो रुपयों का सामान चुरा ले गए। अहम बात तो यह कि जिस दुकान से चोरी हुई उसी दुकान के पास हनुमान चौराहे पर पुलिस का भी गस्त रहता है। पुलिस का पहरा होने के बावजूद भी चोरो ने चोरी को अजांम दे डाला। वहीं शॉप मालिक का कहना है मैं शाम को अपना सामान अन्दर करके दुकान का ताला लगाकर बन्द करके गया था । और चाबी मेरे पास ही थी। जब मैं सुबह पुनः अपनी दुकान खोलने के लिये आया तो मैंने देखा कि दुकान का ताला खुला हुआ था। और करीब आधा सटर भी खुला हुआ था। इसके बाद अंदर देखा  तो सारा सामान बिखरा हुआ पडा था । और नये बेल्ट ,पर्स,घडी अदि सामान के डिब्बे नहीं थे। इसको देखकर मैं भौचक्का रह गया। इसकी सूचना अन्य दुकानदारों को मिलते ही भीड़ एकत्रित होने लगी । शॉप मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: