लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील गोला सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिताए गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 156 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 11 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 63, पुलिस 45, चकबंदी 27, आपूर्ति 07, गन्ना 03, विघुत, नगर पालिका, विकास, जिला पंचायत 02-02 और बैक, स्वास्थ्य, समाज कल्याण के 01-01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंहए पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन ने एक गरीब दिव्यांग फरियादी को खाद्यान्न किट (दस किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, दो लीटर तेल, नमक) प्रदान किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन, सीएमओ डा0 मनोज अग्रवाल, पीडी, डीआरडी, रामकृपाल चैधरी, डीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम गोला पल्लवी मिश्रा, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, डीएसओ डीएन श्रीवास्तव, डीआईओएस डा0 आरके जायसवाल, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, जिला रोजगार सहायता अधिकारी रत्नेश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, नायब तहसीलदार विकासधर दुबे सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment