Translate

Monday, May 7, 2018

र्थी डी की मेहनत और आपसी तालमेल का नतीजा

इन्दिरानगर में एलइडी लाइट कार्य का सफल  समापन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। यूं तो बात छोटी लगती है लेकिन इसके पीछे  आनन्द मंगल क्लब की मेहनत , निरन्तर पैरवी,अक्रॉस टाइम्स का निरन्तर प्रकाशन व एलईडी टीम का सहयोग के रहते इन्दिरानगर के मार्ग प्रकाश पोलों में आज एलईडी लाइट लगाने के कार्य का सफल समापन सम्भव हो सका। आज प्रत्येक घर के सामने के पोल,मार्ग,पतली सड़कें अब प्रकाशमान हैं और अंधकार पलायन कर रहा ये एल ई डी की दूधिया रोशनी सुंदरता तो बढ़ा ही रही  बल्कि असामाजिक तत्वों को पकडे जाने का भय भी बढ़ रहा है। Hallogen लाइट की पीली रोशनी में चेहरे उतने साफ नही दिखते जितने led की रोशनी में । Close Cicuit Camera जिनमे night vision नहीं है कि performance  बेहतर रहेगी । आबाल बृद्ध का चलना फिरना आसान हो जाएगा। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इन्दिरानगर की जगमगाहट व नयी मुस्कराहट के पीछे एलईडी टीम के," आदित्य" जी का सकरात्मक सहयोग रहा।

No comments: