Translate

Saturday, May 12, 2018

वीर अब्दुल हमीद का 54 वाँ शहीदी दिवस स्थानीय शाह नगर नूरानी मज़िद टेड़ी बगिया पर निरंतर दो दिन व्यापक पैमाने पर मनाया

आगरा ।। वीर अब्दुल हमीद का 54 वाँ शहीदी दिवस स्थानीय शाह नगर नूरानी मज़िद टेड़ी बगिया पर निरंतर दो दिन व्यापक पैमाने पर मनाया जा रहा है दोनों दिन लोग अब्दुल हमीद को याद करेंगे।अब्दुल हमीद की स्मृति के साथ ही साथ मुक़ाबलए कबाली और कल 11 मई को रसियो का दंगल होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राम जी लाल सुमन ने अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यर्पण कर एवम फीता काटकर किया । इस अवसर पर श्री सुमन ने कहा कि 1965 में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच लडे गये युद्ध में पाकिस्तानी टैंकों को तोड़ा और लड़ते लड़ते शहीद हो गए अब्दुल हमीद मुसलमान थे फ़ौज में रहते हुए उनके सामने एक ही लक्ष्य था कि मेरा मादरे वतन हिंदुस्तान हैं उन्हें हिंदुस्तान की मिटी से प्यार था और इस मुल्क की अस्मिता को बचाना ही उनका धर्म था ।हिंदुस्तान के लोगो को ऐसे जाबाज़ सिपाही पर नाज़ हैं मैं उनकी सहादत को सलाम करता हूँ। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र यादव ने किया इस अवसर पर वीर अब्दुल हमीद कमेटी के अध्य्क्ष शमशेर अब्बास,उपद्यक्ष गुडू भाई, कोषाध्यक्ष असगर भाई, सलाहकार निसार भाई ,सचिव सलाउद्दीन ,वशीर खान ,इसलाम खा, रियाजुद्दीन उपस्थित रहे।

आगरा से सोनू सिंह ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: