शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिला कोर्ट परिसर स्थित ए0डी0आर0 भवन में जिला न्यायाधीश श्रीमती प्रेमकला सिंह द्वारा जनमानस को स्वच्छ पेयजल हेतु वाटर कूलर एवं आर0ओ0 का लोकार्पण कर जनामनस को समर्पित किया। इस अवसर पर न्यायाधीश महोदया ने एडिसन सेन्टर में एल0ई0डी0 का भी लोकार्पण किया। इसके उपरान्त उन्होंने कार्यालय कक्षों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों की सफाई सही ढंग से होनी चाहिए। इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि वाटर कूलर एवं आर0ओ0 लग जाने से स्वच्छ पेयजल हेतु अब इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर उपस्थित श्री सुधीर कुमार, अपर जिला जज प्रमोद कुमार द्वितीय, अपर जिला जज अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिला जज श्री एहसान उल्ला खाॅ, अपर जिला जज, गोपाल उपाध्याय, अपर जिला जज सुश्री शिखा प्रधान, मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट श्रीमती निर्मला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण व अफजल, सर्वेष कुमार, सगीर अहमद, गणेश दत्त जोशी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment