Translate

Wednesday, April 11, 2018

स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ए0ई0एस0/जे0ई0 प्रभावित विकासखण्डों के प्रधानों की कार्यशाला आयोजित

लखीमपुर-खीरी । मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)  योजनान्तर्गत ए0 ई0एस0/जे0ई0 प्रभावित विकास खण्डों (लखीमपुर, नकहा, फूलबेहड़, पलिया, ईसानगर, रमियाबेहड़, धौरहरा एवं निघासन ) के समस्त ग्राम प्रधानों की कार्यशाला का आयोजन अकेजन हाॅल में आयोजित हुआ। कार्यशाला का शुभारम्भ खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी, धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन जनपद के ए0ई0एस0/जे0ई0 प्रभावित ग्रामों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण हेतु ग्रामों को खुले में शौच मुक्त (ओ0डी0एफ0) कराये जाने के उदेद्श्य से किया गया है।मा0 सांसदों स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ए0ई0एस0/जे0ई0 पर प्रधानगणों को सम्बोधित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के उदेद्श्य एवं उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए ग्रामों को स्वच्छ करने का संकल्प लिया गया।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानगणों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु आ रही कठिनाईयों जैर्से इंटों के अधिक मूल्य को कम कराते हुए 4000.00 रू0 की दर से प्रति हजार्र इंट कराया गया है और बालू की समस्या का समाधान किया जा चुका है, ताकि स्वच्छ शौचालय निर्माण में कठिनाईयों का सामना न करना पडें। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधानगणों से अपेक्षा की गयी कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी गरीब व्यक्ति का हक न मरे तथा सबके पास स्वच्छ शौचालय हो का दायित्व हम सभी का जिसको हमे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाना है, तथा प्रतिदिन प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम 5 शौचालय निर्मित कराना है।मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल ने प्रधानगणों को सम्बोधित करते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया गया कि चीन और भारत को लगभग एक साथ ही आजादी मिली परन्तु आज भारत के व्यक्ति की औसत लम्बाई चीन के व्यक्ति की औसत लम्बाई से कम है, जिसका मुख्य कारण अस्वच्छता है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ए0ई0एस0/जे0ई0 बीमारी के फैलने एवं उसकी रोकथाम के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0जावेद अहमद ने उपस्थिति ग्राम प्रधानगणों को ए0ई0एस0/जे0ई0 बीमारी के फैलने एवं उसकी रोकथाम के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि कैसे मात्र स्वच्छता अपनाने से हम सभी इस खतरनाक बीमारी से अपने व अपने परिवार की रक्षा कर सकते है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने स्कूल चलो अभियान के विषय में अवगत कराते हुए कहा गया कि शिक्षा की कमी भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता के मार्ग में मुख्य रूप से बाधक है। कार्यशाला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम खुले में शौच से होने वाली बीमारियों एवं हाॅनियों के बारे में प्रधानगणों को अवगत कराते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।  कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जावेद अहमद, परियोजना निदेशक राम कृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद, जनपद परियोजना समन्वयक, सहायक विकास अधिकारी (पं0) एवं मुख्य प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला में उपस्थिति मा0 सांसदों, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: