Translate

Sunday, December 24, 2017

जिला स्तरीय जूनियर बालक और बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

लखीमपुर-खीरी। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ और जिला खेल कार्यालय लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक और बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्पोट्र्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0बीबीराम और विशिष्ट अतिथि गुरूनानक देव सिख एकेडमी तिकुनियां के उपप्रधानाचार्य अश्वनी कुमार सिंह रहे। प्रतियोगिता का संचालन उपजिला क्रीडाधिकारी अजय प्रताप साहू ने किया। निर्णायकों की भूमिका में संजय कुमार यादव एथलेटिक्स प्रशिक्षक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।स्पोट्रस स्टेडियम में आयोजित 100 मीटर ईवेन्ट में बालक वर्ग में नूर आलम प्रथम, अभिषेक राज द्वितीय, भानू प्रसाद तृतीय, बालिका वर्ग में खुसनित कौर प्रथम, अरसी द्वितीय, फरहीन तृृतीय, 200 मी0 ईवेंट में बालक वर्ग में राजन कुमार प्रथम, नूर आलम द्वितीय, उमेश यादव तृतीय, बालिका वर्ग में अरसी प्रथम, लवलीत कौर द्वितीय, नवनीति कौर तृतीय, 400 मी0 ईवेंट में बालक वर्ग में अभिषेक राज प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय, रोपिन्स तृतीय, बालिका वर्ग में खुसनित कौर प्रथम, प्रतिभा सिंह द्वितीय, अंशिका कुमारी तृतीय, 1500 मी0 ईवेंट में अजय कुमार प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय, सुनील कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में नंदिनी मिश्रा प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, सोली तृतीय, 3000 मी0 ईवेंट में प्रदीप कुमार प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय, उमेश कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम, आरजू द्वितीय, नंदिनी मिश्रा तृतीय, 800 मी0 ईवंेट में महेश कुमार प्रथम, अदनान द्वितीय, रोपेन्स कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में अंशिका श्रीवास्तव प्रथम, प्रियंका भार्गव द्वितीय, वीना कुमारी तृतीय स्थान पर रही।भाला फेंक ईवेंट में हिमालय प्रथम, रोपेन्स द्वितीय, अभिषेक गुप्ता तृतीय, बालिका वर्ग में औसम दीप प्रथम, रोशनी द्वितीय, नगमा तृतीय रही लम्बी कूद में आर्यन सैनी प्रथम, भानू प्रताप द्वितीय, दीपक सिंह तृतीय, बालिका वर्ग में खुशनीत कौर प्रथम, निशा कौर द्वितीय, अरसी तृतीय स्थान पर रही। पैदल चाल ईवेंट में अमित वर्मा प्रथम, आदित्य सिंह द्वितीय, विशाल राज तृतीय, बालिका वर्ग में निशा राजभर प्रथम, नैन्सी द्वितीय, मानसी वर्मा तृतीय, चक्काफेंक ईवेंट में सुमित यादव प्रथम, करन मिश्रा द्वितीय, नमन तृतीय, बालिका वर्ग में प्रतिभा सिंह प्रथम, औसमदीप कौर द्वितीय, हरपिन्दर कौर तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक ईवेंट में अभिषेक गुप्ता प्रथम, अनुराग वर्मा द्वितीय, विश्वजीत राज तृतीय, बालिका वर्ग में औसमदीप कौर प्रथम, गीतू गुप्ता द्वितीय, रीतिका तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद ईवेंट में अजय कुमार प्रथम, देवांश सिंह द्वितीय, अभय तृतीय, बालिका वर्ग में आरजू प्रथम, नैन्सी द्वितीय और आराध्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतियोगी को पुरस्कृत किया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: