Translate

Sunday, December 24, 2017

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हई

लखीमपुर-खीरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार सम्पन्न हुई । उपस्थित सदस्यगणों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि योजना का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये। जिस हेतु विकास स्तर एवं नगर पालिका स्तर पर होर्डिग्स लगाई जाये और पंजीकरण हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही की जाये। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खण्ड विकास अधिकारी और नगर पालिका स्तर से लगभग 50-50 आवेदकों का ओर नगर पंचायत स्तर पर 30-30 आवेदकों का पंजीकरण कराते हुए शीघ्र प्रस्तुत करे। बैठक में उपस्थित सीडीओं अमित सिंह बसंल ने निर्देशित किया कि योजना को पारदर्शी बनाने हेतु विकासखण्ड और नगर पालिका स्तर पर उक्त योजना हेतु अलग से विन्डों संचालित की जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि यदि कोई स्वयंसेवी संस्था सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु दान देना चाहती हो तो उसे प्राप्ति रसीद देकर दान प्राप्त किया जाय। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत), अधिशाषी अधिकारी  नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, एस0पी0 वर्मा, अंशुमान सिंह उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: