Translate

Wednesday, December 20, 2017

फाइलेरिया दिवस में मरीजों को दी जायेगी निःशुल्क दवायें

 जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिवगढ़ रायबरेली । फाइलेरिया दिवस 19, 20, 21 दिसम्बर 2017 को मनाने के लिये, शिवगढ सी0एच0सी0 पर कैप का आयोजन किया गया। 121810 जनसंख्या वाले शिवगढ़ क्षेत्र के 93396 लाभार्थियों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए कुल 133 टीमें बनाई गई हैं। फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए संकल्प बद्ध ये टीमें क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर अपने समक्ष लाभार्थियों को फाइलेरिया की दवा खिलायेंगी। इन टीमों में एएनएम, आशा बहू, समाज सेवियों को लगाया गया है। जिनकी मानिटरिंग सीएचसी अधीक्षक डा0 एलपी सोनकर,डा0 प्रवीण पाल,डा0 अनिल कुमार, बीपीएम सपना सिंह, बीसीपीएम श्वेता श्रीवास्तव,एनएमए संदीप कुमार वर्मा, एनएमए हरिशंकर, एचएस राजाराम, एलएचवी मनोरमा चतुर्वेदी, एलएचवी सुमन वर्मा एवं एमपीडब्लू, फार्मासिस्ट अनिल श्रीवास्तव,अनुपम शुक्ला द्वारा की जायेगी। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर एलपी सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया क्यूलैस मादा मच्छर के काटने से होता है। जिसमें हाथ पाॅव में सूजन आ जाती है। जिसे गाॅवों में हाथी पाॅव बोला जाता है। डा0 सोनकर ने बताया कि बाहर से स्वस्थ्य दिखने वाले इंसान के अन्दर फाइलेरिया के कीटाणु हो सकते हैं। जिसके लिए 19,20,21 दिसम्बर को फाइलेरिया की निःशुल्क दवा खिलाई जायेगी।

No comments: