Translate

Wednesday, December 20, 2017

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 138 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 07 शिकायतों का किया निस्तारण


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में तहसील कलांन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 138 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि हर माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है किन्तु किसी कारणवश माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को यदि शासकीय छुट्टी होने पर तो अगले दिन को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन शहीद दिवस पर अवकाश होने पर यह सम्पूर्ण समाधान दिवस आज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ितों को त्वरित निस्तारण किया जाता है जिसमें पीड़ितों को सही न्याय मिल सके। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रभावी तरीके से करें और मौके पर जाकर मुआइना भी करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयान्तर्गत प्राथमिकता के अनुसार किया जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की प्राप्त शिकायतों का ससमय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम सभा की जमीनो पर अवैध कब्जे भू-माफियाओं ने कर रखे हैं, उनको तत्काल मुक्त करायें। उन्होंने विद्युत आपूर्ति के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति की रूटीन के आधार पर देना सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर ट्रांन्सफार्मर खराब या तार ढीले तथा पोल झुके हुए हैं उन्हें तत्काल ठीक करायें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये यदि किसी अधिकारी के द्वारा निस्तारण में खानापूर्ति करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, उप जिलाधिकारी कलांन विजय पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन सिंह यादव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, एस0ओ0 तथा तहसीलदार श्री रामअवतार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



No comments: