Translate

Wednesday, December 13, 2017

तेज गति से आते टैंकर ने चारों को रौंदा ,दो युवकों की मौके पर मौत

फ़िरोज़ाबाद । थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी 26 वर्षीय वीरपाल और धर्मवीर एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। थाना सिरसागंज क्षेत्र मौहम्म्मदपुर माड़ई रामनगर रोड पर उन्हें परिचित इसी थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी 28 वर्षीय श्यामसुन्दर पुत्र प्यारेलाल, थाना सिरसागंज क्षेत्र समोगत निवासी गोविन्द उर्फ़ मुखिया पुत्र भीकम सिंह मिल गए। जिनसे बाइक रोक वीरपाल और धर्मवीर बात करने लगे। इसी दौरान शिकोहाबाद से तेज गति से आते टैंकर ने चारों को रौंद दिया। दो की मौके पर मौत हो गयी। एक ने शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय को जाते आम दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। मृतको में वीरपाल, धर्मवीर, गोविंद हैं। जिसमे वीरपाल और धर्मवीर के शव घटनास्थल पर ही समाचार लिखे जाने तक रखे हुए थे। इससे जाम की स्थिति बनी हुयी है। वहीँ एक शव शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में रखा हुआ है तो गंभीर घायल श्यामसुन्दर को जिला अस्पताल भेजा गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: