Translate

Wednesday, December 13, 2017

काव्य वशिष्ठ का चयन उत्तर प्रदेश अंडर 14 के ट्रायल मैचों के लिए सिलेक्शन हुआ

फ़िरोज़ाबाद । जनपद के आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद के होनहार क्रिकेटर काव्य वशिष्ठ का चयन उत्तर प्रदेश अंडर 14 के ट्रायल मैचों के लिए सिलेक्शन हुआ है फिरोजाबाद जिले से एकमात्र खिलाड़ी जो कि कैंप में सेलेक्ट हुआ है स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नंदनी यादव ने काव्य वशिष्ठ को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।। स्कूल के क्रिकेट कोच पावन शर्मा ने काव्य को चयन के लिए बधाई दी एवं बताया यह खिलाड़ी भविष्य में फिरोजाबाद जिले एवं आई वी इंटरनेशनल स्कूल का नाम रोशन जरुर करेगा एवं एक दिन प्रदेश के लिए जरूर खेलेगा स्कूल में जब बताया गया तो पूरे स्कूल में हर्ष उल्लास का माहौल रहा छात्रों ने काव्य वशिष्ठ के चयन को लेकर खुशी व्यक्त की।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: