आइटीआइ की छात्रा को नौकरी का झांसा देकर फौजी ने किया दुष्कर्म
छात्रा की अश्लील क्लिप बनाकर कर रहा वायरल व ब्लैकमेल
फिरोजाबाद।जनपद के थाना क्षेत्र में आइटीआइ की छात्रा को नौकरी का झांसा देकर फौजी ने अपने गांव बुलाकर साथियों के सहयोग से दुष्कर्म किया। फिर इसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर बार-बार बुला रहा था। छात्रा के इन्कार करने पर क्लिपिंग छात्रा के भाई के मोबाइल पर भेज दी। रविवार को पीड़िता के पिता ने फौजी समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव धर्मपुर निवासी भरत सिंह सेना में जवान है। कुछ महिने पहले उसकी मुलाकात यहां एक आइटीआइ में पढ़ने वाली जनपद निवासी छात्रा से हुई। फौजी ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो दिसंबर को अपने गांव बुलाया। वह उसे अपने ट्यूबवेल पर ले गया। आरोप है कि वहां उसने दोस्त टोनी और उम्मेद के साथ मिलकर छात्रा से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके बाद फिर चार दिसंबर को छात्रा को टूण्डला बुलाया। तभी छात्रा के आने से इन्कार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी, लेकिन फिर भी छात्रा राजी नहीं हुई। इस पर वीडियो छात्रा के भाई के मोबाइल पर भेज दिया। परिजन छात्रा के साथ शिकायत लेकर फौजी के गांव पहुंचे, लेकिन उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद भी आरोपी द्वारा लगातार धमकी देने पर रविवार 10 दिसम्बर को थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। सीओ संजय वर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर भरत सिंह, टोनी, उम्मेद सिंह, हरवीर सिंह, कृष्णा व भरत सिंह की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी गई, लेकिन वे हाथ नहीं आए।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment